75 घंटे बाद मिली बस ड्राइवर की लाश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 24, 2022
- 529 views
भिवंडी।। होली उत्सव मनाकर खदान के तालाब में नहाने गये बस ड्राइवर की लाश 75 घंटे बाद तलाब का पानी बहाकर तालुका पुलिस ने खोज निकाला है। बतादें कि पाये गांव, बामन पाडा निवासी टीएमटी बस ड्राइवर अरूण कोंडूस्कर (75) होली मनाकर अपने मित्रों के साथ बामन पाडा स्थित खदान के तालाब में नहाने गये थे। किन्तु तालाब से बाहर नहीं आऐ। जिसे देखकर उनकी तलाश शुरू की गयी थी। भिवंडी मनपा की अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तालाब में खोज की किन्तु देर रात तक उन्हें सफलत नहीं मिली। दूसरे दिन शनिवार सुबह से अग्निशमन दल कर्मचारियों सहित शाहपुर की जीवन रक्षक दल ने भी तालाब में मृत देह की तलाश की। किन्तु शनिवार देर रात तक सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह से रायगढ़ की समुद्र में स्कूबा डाइविंग करने वाली टीम ने तालाब में तलाश अभियान चलाया। रविवार व सोमवार दो दिन लगातार तलाश अभियान चलाने के बाद भी मृत देह पाने में असफ़ल रही। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने तालाब को जेसीबी से खोदकर पानी को बाहर निकाला। सोमवार देर रात में तालाब का पानी कम होने के बाद अरूण का मृत शरीर पानी के बाहर आया। तालुका पुलिस ने मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से संपूर्ण परिसर में शोक की लहर व्याप्त है।
रिपोर्टर