क्षय रोग से मुक्त समाज के लिए जनप्रतिनिधि आगे आएं

हरहुआ/ वाराणसी ।। शासन के महाभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। वगैर भागीदारी के लक्ष्य प्राप्ति सम्भव नहीं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता समन्वयन के साथ जुड़कर कार्य करेंगे। उक्त बातें ब्लॉक हरहुआ को क्षय रोग से मुक्त करने अभियान का शुभारंभ भटौली गांव सचिवालय में प्रधान   श्रीमती जयदेवी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ डॉ0 आर0के0 सिंह ने करते हुए कहा।

सिंह द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री  की मंशा है 2025 तक हिंदुस्तान को क्षय रोग से मुक्त करने की है। उसी मंशा को पूर्ण करने के लिए  लिए इस अभियान का  शुभारंभ हरहुआ में किया गया ताकि आशा,  एएनएम ,सफाई कर्मी व आंगनबाड़ी घर घर जाकर खांसी बुखार के रोगियों को जानकारी देंगे और चिन्हित करेंगे। साथ मे डॉ0 राजकुमार, माखन शर्मा शामिल रहे। वही प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के टीम का स्वागत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट