वाराणसी में असलहा सटाकर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 70 हजार की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वाराणसी ।। मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन से 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस काफी हाथ पांव मारा लेकिन वो गिरफ्त में नहीं आ सके। बदमाशों द्वारा अंजाम दिए गए घटनाक्रम पेट्रोल टंकी पर लगे सीसी कैमरा में कैद हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद गांव निवासी सेल्समैन सुभाष चंद्र बोस रोज की तरह बुधवार की रात ट्रकों में तेल भर बिक्री का 70 हजार जेब में रखकर खड़ा था। इसी दौरान दो बाइक से पांच नकाबपोश बदमाश सेल्समैन के पास पहुंचे। उसे असलहा से आतंकित कर रुपये लूट लिए। उसके बाद हाइवे की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी इसकी सूचना पंप मैनेजर वरुण मिश्रा को दिया। मैनेजर के सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई। लेकिन बदमाश आंख से ओझल हो गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट