भाजपा नेता के साथ बहस करना हेड मुहर्रिर को पड़ा महंगा,कप्तान ने किया निलंबित

वाराणसी ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र मे भाजपा के बरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला कार्यसमिति सदस्य शैलेश मिश्रा के साथ बड़ागाँव थाने का हेड कांस्टेबल (हेड मुहर्रिर) राजू विश्वकर्मा ने बहस के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 

क्षेत्रीय बिधायक के द्वारा मामलें की जानकारी कप्तान को दिया गया। कप्तान के आदेश पर कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी ने बड़ागाँव थाने पर जाकर पीड़ित पक्ष से बात किया और बताई की हेड मुहर्रिर राजू विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है,और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की बात को कप्तान साहब के जानकारी में देने की बात कही। क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव चारु द्विवेदी के साथ सीओ अंदर ट्रेनिग मयंक तिवारी भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर पवन सिंह,दीपक सिंह,अरविन्द मिश्रा,मनीष पाठक, बृजेश दूबे,संदीप दूबे, रवि मिश्रा,हौशिला पाण्डेय,राकेश मिश्रा,आजाद त्रिपाठी, आशीष प्रकाश सिंह शिव रतन गिरी साजू मिश्रा सहित क्षेत्र के सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट