नकली नोट सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार


सारंगपुर /राजगढ़ ।। जिले में पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में  दिनांक 09.04.22 को थाना सारंगपुर पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक  व्यक्ति जिसकी उम्र करीबन 25 -30 साल है आगर मालवा तिराहा सारंगपुर पर  नकली नोट चलाने की फिराक में घुम रहा हैं। सूचना की तस्दीक हेतु थाना उपस्थित स्टाफ  उप निरीक्षक जितेंद्र मावई सउनि जेपीएच तिर्की, प्रआर 16 जितेंद्र, प्रधान आरक्षक 276 महेंद्र शर्मा, आर.267 नवीन, आरक्षक राकेश, आरक्षक चालक गजेंद्र को मुखबिर द्वारा बताये स्थान आगर मालवा तिराहा सारंगपुर पहुंचे जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसे हमराह बल की मदद से पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेम सिंह उर्फ गोटिया वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बीरजीपुरा थाना सारंगपुर का होना बताया  जिसकी पंचान के समक्ष जमा तलाशी ली गई जो पैंट की जेब में ₹500 के 17 नकली नोट मिले जिनके क्रमांक एक ही थे जो कि प्रथम दृष्टया नकली थे आरोपी प्रेमसिंह का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 489 (बी), 489 (सी) भादवि  में दंडनीय  होने से आरोपी प्रेमसिंह उर्फ गोटिया के कब्जे  से 500/- रुपये के 17 नकली नोट कुल 8500/- रुपये विधिवत् जप्त किये बाद आरोपी प्रेमसिंह से नकली नोटों के संबंधों पूछताछ करने पर गांव के मांगीलाल सोंधिया उम्र 30 वर्ष से नकली नोट प्राप्त करना बताया बाद आरोपी मांगीलाल को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा और आरोपी मांगीलाल के कब्जे  से 500/- रुपये के 14 नकली नोट कुल 7000/- रुपये विधिवत जप्त किये, बाद आरोपी मांगीलाल से उक्त नकली नोटों के संबंध में पूछताछ की  तो बताया कि उसने उसके परिचित मुकेश तोमर  निवासी ग्राम  बाश्या, थाना नलखेड़ा, जिला आगर मालवा से उक्त नकली नोट प्राप्त किए है आरोपी मांगीलाल के बताए अनुसार आरोपी मुकेश तोमर को तलाश कर उसके कब्जे से ₹500 के 09 नकली नोट कुल ₹4500 विधिवत जप्त किए आरोपी मुकेश से नकली नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि उसने जितेंद्र भाटी निवासी अंधीखेड़ी से नकली नोट प्राप्त किए है जितेंद्र भाटी को उसके घर पर तलाश करने पर नहीं मिला जिसकी तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपी गणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 199/22 धारा 489बी, 489सी भादवि का  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया  है। नकली नोटों के संबंध में पूछताछ जारी  है

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, उप निरीक्षक जितेंद्र मावई, सउनि जेपीएच तिर्की, प्रआर 16 जितेंद्र, प्रधान आरक्षक 276 महेंद्र शर्मा, आर.267 नवीन, आरक्षक राकेश, आरक्षक चालक गजेंद्र वह साइबर सेल के आरक्षक शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट