बनसन्ती माता मन्दिर के वार्षिक सिंगार के उपलक्ष्य में विराट बिरहा दंगल का भब्य आयोजन 15अक्टूबर को

वाराणसी ,हरहुआ । शिवपुर थाना क्षेत्र के गनेशपुर तरना  स्थित बनसन्तीमाता मंदिर का वार्षिक सृंगार आगामी 15अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा ,यह बनसन्तीमाता मंदिर का सृंगार पिछले कई वर्षो से मनाया जाता हैं। इस वार बनसन्ती माता मन्दिर का सृगांर कार्यक्रम का सयोंजक संजय यादव उर्फ सदीपं सपा नेता जो विधानसभा सचिव शिवपुर के हैं उन्होंने ने बताया कि हर बषेँ कि तरह इस बार भी बिरहा  विराट दंगल होगा। बिरहा मे शिकरत करने आ रहे हैं बिरहा गायक राधेपाल बल्टा,व बिहार गायिका ममता चिंगारी जी आ रही हैं। महेंद्र कुमार पटेल, अशोक यादव, भरत यादव,अली हैसुन,अजय कुमार आदि दर्जनो लोग कार्यक्रम में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट