
पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के पहल के बाद अब होगी स्वं मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह की मरम्मत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 14, 2022
- 586 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के एकमेव सांस्कृतिक - कला केंद्र स्वं मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह की इमारत धोखादायक व खस्ताहाल होने के कारण पांच वर्षों से बंद पड़ा है। जिसके कारण कला प्रेमियों सहित स्कूल के बच्चों में कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहभंग हो चुका है। इसके आलावा नाट्यगृह बंद होने व मरम्मत नहीं होन से शहर वासियों में पालिका प्रशासन के खिलाफ घोर नाराज़ी व्याप्त है। किन्तु अब इस नाट्यगृह की मरम्मत बहुत जल्द होने की संभावना देखी जा रही है।
शिवसेना शहर प्रमुख सुभाष माने व महानगर पालिका प्रमुख शाम पाटिल ने बताया कि इस नाट्यगृह की मरम्मत हेतु पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने 10 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध करवाई है। इस निधि से बहुत जल्द ही नाट्यगृह का नूतनीकरण किया जायेगा। बतादें कि भिवंडी शहर के मध्य में स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह 1996 में बनवाया गया था। इस नाट्यगृह में महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठके व सभाऐ होती रही है। किन्तु वर्ष 2017 में नाट्यगृह खस्ताहाल होने के कारण बंद कर दिया गया।उसके बाद, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने नाट्यगृह को नजर अंदाज कर दिया। जिसे लेकर नाट्यप्रेमियों में नाराज़ी व्याप्त थी। वर्ष 2020 में जिला नियोजन समिति बैठक की दरमियान पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाट्यगृह मरम्मत हेतु 10 करोड़ रुपये की निधि देने के लिए जाहिर किया था। किन्तु दो वर्षों में पालिका प्रशासन ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग में इस निधि के बारे में किसी प्रकार से पत्र व्यवहार नहीं किया जिसके कारण सार्वजनिक विभाग ने मान्यता नहीं दी। जिसे देखते हुए शिवसेना पदाधिकारियो का शिष्टमंडल मुंबई स्थित पालक मंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और नाट्यगृह मरम्मत का काम पालिका में फसा हुआ है। इसका अवगत करवाया। जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने संबंधित विभागों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पालिका प्रशासन व सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने नाट्यगृह जीर्णोद्धार हेतु तत्काल काम शुरू करते हुए इस सबंध में पालिका प्रशासन के बांधकाम विभाग ने 10 करोड़ 57 लाख 74 हजार 600 रुपये के टेंडर जारी किया है जिसके बाद जल्द ही काम शुरू होने का आसार दिखाई पड़ रहा है।
रिपोर्टर