
ऑटो रिक्शा व सोने की चैन चोरी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 15, 2022
- 440 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर व भादवड परिसर से अलग अलग चोरी के घटनाओं में एक ऑटो रिक्शा व सोने की चैन चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर के रहने वाले ऑटो रिक्शा मालिक शौकत अली मोहरम अली सिद्दीकी ने अपनी ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 04 एच जे 4373 को लक्ष्मी कंपाउड स्थित मुन्ना सेठ की चाल के पास पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह योगी सदन बिल्डिंग, भादवड़ की रहने वाली वयोवृद्ध महिला श्रीमति रजनी रघुनाथ जोशी अपने घर के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास लगे नल पर गले से सोने की चैन निकाल कर हाथ पैर धो रही थी। इसी दरमियान अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार आऐ और सोने की चैन चोरी कर भादवड़ नाके की तरफ भाग निकले। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर