वाह रें सोशल मीडिया के पत्रकार, खुब किया पत्रकारिता को बदनाम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2022
- 850 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में इन दिनों सोशल मीडिया के स्वयं घोषित पत्रकारों की बाढ़ सी आ गयी है। ऐसे पत्रकार बिन बुलाऐ राजनीतिक, सामाजिक, शासननिक व प्रशासनिक कार्यक्रमों में सबसे आगे खड़े दिखाई पड़ते हैं। कार्यक्रमों के दरमियान मोबाइल से विडियो शूट कर विडियो को न्युज जैसा स्वरूप देकर यूट्यूब पर बनाऐ गये फर्जी न्युज चैनल एकाउंट पर अपलोड कर देना इनका फरीयत होता है। इसके आलावा इसी विडियो को व्हाट्सेप ग्रुपों सहित फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि साइटों पर दनादन वायरल करते रहते है भले ही इनको कुछ पता व आता - जाता ना हो किन्तु इनसे बड़ा शहर में कोई दूसरा ज्ञानी पत्रकार नहीं है। यही नहीं इनके फर्जी व बोगस न्युज चैनलों के एक भी व्यूह ना हो, किन्तु सुबह से शाम तक ऐसे स्वयं घोषित पत्रकार मनी व मुद्रा की तलाश में दर दर भटकते हुए शाम को मधुशाला में ठहाका मारते दिखाई पड़ते है। इनमें से कुछ ऐसे किस्म के लोग भी होते है जो मधुशाला मालिक को ही धमकाते हुए तुम्हारे खिलाफ न्युज दिखा देने के धमकी देते है अर्थात् जहां खाया उसी पतरी में छेद कर देना इनकी फरीय़त होती है।
रिपोर्टर