तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

भिवंडी।। विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के कारण कोनगांव पुलिस ने पिंपलनेर गांव निवासी किरण हरीदास पाटिल (25) को भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के आदेशानुसार दो वर्ष के लिए ठाणे शहर, मुंबई , मुंबई उपनगर, नासिक व पालघर जिले से तड़ीपार कर दिया गया था। किन्तु वह बिना पुलिस के अनुमति के ही पिंपलास फाटा रिक्शा स्टैंड के पास घूमते हुए दिखाई पड़ा। जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस हवलदार अशोक भगवान ढवले की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 142 के तहत मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच पुलिस हवलदार पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट