कल्याण आरपीएफ के सजग जवानों ने बचाई युवक की जान

कल्याण ।। कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आरपीएफ की एक सतर्क महिला आरक्षी व एक अन्य आरक्षी नें ट्रेन से घिसट रहे युवक को तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। स्टेशन पर मौजूद घटना के प्रत्यक्षदर्शियों नें दोनों जवानों की तत्परता को देखकर खूब सराहना की।

घटना सोमवार की है जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए जाने वाली 11055 गोदान एक्सप्रेस ट्रेन कल्याण स्टेशन पर पंहुच रही थी इसी समय सबकी निगाह उस युवक पर गई जो कि ट्रेन से घिसटता हुआ आ रहा था इसी समय बिना एक पल की देरी किए आरपीएफ की ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल राखी तथा रोशन जाधव उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े तथा उसे पटरी के नीचे जाने से सुरक्षित बचा लिया। समय रहते अगर जवानों नें तत्परता न दिखाई होती तो निश्चित रूप से युवक ट्रेन के नीचे आ जाता था।

युवक से पूंछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन अशोक उपाध्याय निवासी मुस्तफाबाद सरैया, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का निवासी बताया। पवन को इस हादसे के दौरान छोटी मोटी खरोचें आई जिनका उपचार किया गया तथा वह ठीक है उसके द्वारा स्पष्ट होने पर उसे छोड़ दिया गया। जवानों की इस तत्परता की कल्याण स्टेशन आरपीएफ इंचार्ज भूपेंद्र सिंह नें सराहना कर जवानों की हौसला अफजाई की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट