
झाड़ियों में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 03, 2022
- 661 views
भिवंडी।। भिवंडी के किरवली गांव में भारी मात्रा में खैर की लकड़ी छिपाकर रखे जाने की गुप्त जानकारी पडघा वनक्षेत्र के वनपाल एस.बी.देवरे को मिली थी। जिसके कारण वन अधिकारियों ने उक्त जगह पर छापेमारी कर झाड़ियों में रखा गया तीन घनमीटर मोज माप के, लगभग 50 हजार रूपये कीमत के 101 लकड़ी के टुकड़े को जब्त कर पडघा स्थित सरकारी लकड़ी भंडार गृह में भेज दिया गया। इसके साथ यहां पर इतने भारी मात्रा में खैर की लकड़ी कौन रखा था जिसकी जांच किया जा रहा है। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से किरवली के वनपाल एस.बी.खरे, वनपाल दिनेश माली,वनरक्षक अजय राठोड, अमित कुलकर्णी, कुंदन भोईर, वाहन चालक विकास उमतोल, आदि कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्टर