रिगं रोड सविर्स रोड बनवाने को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी-हरहुआ किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश सचिव अशोक प्रजापति के नेतृत्व में शनिवार को रिंग रोड फेज 1का काम इदिलपुर में रोककर धरना प्रदर्शन किया। अपने सम्बोधन में कहा कि जब तक इदिलपुर अंडर बाईपास से हरहुआ तक दोनों तरफ सर्विस रोड नही बन जाती तब तक काम नही होने दी जायेगी। उक्त के सम्बन्ध में एन एच ए आई के पी0 डी0 एस0 बी0 सिंह और डी0 एम्0 ने सर्विस रोड बनाने की बात कही थी जो अबी तक नही बनाया गया।जिसके चलते हाल ही में टेम्पो दुर्घटना में 2मौत हुई और आये दिन दुर्घटनाये हो रही हैं।

भाजपा नेता अवधेश सिंह सारथी ने कहा कि स्कुल जाने वाले बच्चों व् अपने खेतो में सड़क पार कर जाना मुश्किल कार्य हो गया है। इस समस्या का समाधान अति जरूरी है।

ग्राम प्रधान प्रतापपट्टी राकेश सिंह ने कहा कि एनएच ए आई ने वादा खिलाफी कर 8 गाँवो के किसानो को 14 अन्य गाँवो की तरह अनुकम्पा धनराशि नही दी गई।जबकि उत्तर प्रदेश सचिव एवम् शासन ने 11मई 2017 को आदेश दे दिया है।

धरना प्रदर्शन में आस पास गांव के किसान ,स्कूली छात्र,मजदूर व् समाजसेवी शामिल रहे। धरना प्रदर्शन की सुचना पर तत्काल  चौकी प्रभारी हरहुआ अनुराग मिश्रा पहुंचकर किसानो की समस्याओ की जानकारी ली और जिला प्रशासन व् सरकार तक मांगो को पहुंचाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। धरना ढाई घण्टे तक चली।

धरना में प्रमुख रूप से किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल, प्रदेश सचिव अशोक प्रजापति,भाजपा नेता अवधेश सिंह सारथी,प्रधान प्रताप पट्टी राकेश सिंह, सत्येंद्र मिश्रा,पन्ना लाल यादव,मीना देवी,लालमनि ,कल्लो देवी,धर्मावती,पूनम ,शांति,रमापति यादव व् सत्यनारायण दुबे सहित सैकड़ो किसान ,स्कूली बच्चे, मजदूर व् समाजसेवी शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट