आल इंडिया हिंदू पसर्नल ला बोर्ड के कार्ययाल का उद्घाटन

वाराणसी-बनारस आल इंडिया हिन्दू पर्सन ला बोर्ड की पूर्वांचल कार्यालय का उद्घाटन वाराणसी जिले मेंस्थित बड़ागाँव में 19 अक्टूबर समय करीब 11बजे  होना सुनिश्चित किया है जिसके मुख्य अतिथि  आल इंडिया हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय  अध्यक्ष,श्री  श्री सनातन श्री जी  बिशिष्ट अतिथि श्री श्री आचार्य प्रियानाथ पांडेय,राट्रीय उपाध्यक्ष जी,व अतिबिशिस्ट श्री MR सिंह जी राट्रीय सोमनाथ वर्मा  राष्ट्रीय महासचिव सुशील राय  राष्ट्रीय सचिव महंत अभिषेक मुनि जी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महासचिव श्री विनय कुमार जी संतोष बेनबंसी जी पूर्वांचल प्रभारी  और  विश्वनाथ जसवाल  पूर्वांचल संगठन मंत्री और सर्वेश यादव  जिला अध्यक्ष वाराणसी देव भूषण उपाध्यक्ष वाराणसी होंगे और शक्ति वाहिनी की शकुन दीक्षित पूर्वांचल सचिव सीमा दुबे पूर्वांचल संगठन मंत्री उर्मिला देवी पूर्वांचल मीडिया प्रभारी रंजू देवी जिला अध्यक्ष वाराणसी और उपाध्यक्ष और समस्तऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड एवं शक्ति वाहिनी के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आना अनिवार्य है और।कार्यक्रम के बाद प्रीतिभोज का आयोजन होगा जिसमें आप सभी प्रदेश व जिले के सभी कार्यकर्ता गड शादर आमन्त्रित है आप की उपस्थिति अनिवार्य हैं।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट