तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

भिवंडी।। विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के कारण शांतिनगर पुलिस ने सब्जी मार्केट, शांतिनगर निवासी अकबर हुसैन अब्दुल अजीज शेख (47) को भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के आदेशानुसार दो वर्ष के लिए ठाणे शहर, मुंबई , मुंबई उपनगर, व पालघर जिले से तड़ीपार कर दिया गया था। किन्तु वह बिना पुलिस के अनुमति के ही अजय होटल, शांतिनगर के पास घूमते हुए दिखाई पड़ा। जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सिपाही दिपक रमेश सानप की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 142 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस हवलदार चौधरी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट