रिश्वतखोरी के आरोप में स्कूल के तीन मास्टर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के गोपालनगर स्थित अनुदानित पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक, माध्यमिक दादा साहेब दांडेकर विद्यालय के दो हेड मास्टर व एक मास्टर , एडमिशन के पूर्व अभिभावक से 3500 रूपये रिश्वत लेते हुए ठाणे की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। वही पर तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने भष्ट्राचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 के कलम 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया।‌ प्राप्त जानकारी के अनुसार गैबीनगर निवासी रेहान मोहम्मद इसहाक अंसारी के भाई पीर मोहम्मद के पुत्र अबुसुलक खान पहली से सातवीं तक दादासाहेब दांडेकर स्कूल में शिक्षण ग्रहण किया। आठवीं कक्षा के एडमिशन के हेड मास्टर दिपक केशव लेले ने 3500 रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने ठाणे की एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक सुषमा पाटिल से की थी। ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने कल सुबह 11 बजे के दरमियान स्कूल में जाल बिछाकर रेहान अंसारी से 3500 रूपये रिश्वत लेते हुए हेड मास्टर दिपक केशव लेले (55), आत्माराम तुकाराम वाघ (57) और मास्टर सुरेश गणेश कुलकर्णी (52) को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट