कचरा ढुलाई करने वाले वाहनों से उठ रही है दुर्गंध

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन की ओर से स्वच्छता बनाऐ रखने के लिए व मौसमी बीमारियों से बचने के लिए लोगों का जागरूक कर, शहर को स्वच्छ रखने की सीख दी जा रही है। वही पर पालिका के निजी ठेकेदार ने कचरा ढुलाई के बाद वाहनों को उसी प्रभाग कार्यालयों के सामने, नागरिक बस्तियों में पार्किंग कर देने से पूरे परिसर में गंदगी व कचरें की दुर्गंध फैली रहती है। जहां एक ओर राज्य सरकार महानगर पालिकाओं के माध्यम से शहर को स्वच्छ बनाऐ रखने हेतु स्वच्छ भारत अभियान अंर्तगत करोड़ों रूपये खर्च किऐ जा है। इसके लिए प्रचार व प्रसार कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरी ओर निजी ठेकेदार की दबंगई से हजारों नागरिकों को दुर्गंध युक्त वातावरण में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रभाग समिति क्रमांक तीन से गणेश टाकिज, राममंदिर तक कचरा ढुलाई करने वाले वाहन 24 घंटे पार्किंग रहते है। प्रभाग समिति क्रमांक चार धोबीतालाब में ऐसे दर्जन भर वाहन कचरा ढुलाई के बाद पार्किंग कर दिये जाते रहे हैं। जिसके कारण कर्मचारियों को भी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।इन वाहनों के बारे में शिकायत करने पर पालिका के उच्च अधिकारियों ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए टालमटोल करते है क्योंकि कचरा ढुलाई का ठेका भाजपा पार्टी के एक रसूलदार नेता के भाई ने ले रखा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट