
चैन स्नेचिंग व आभूषण चोरी के मामले दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2022
- 497 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दो अलग जगहों पर चैन स्नेचिंग व आभूषण चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार और चार महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत कामतघर, गणेश नगर परिसर में अपने भाई के तेरहवां कार्य में पैदल जा रही श्रीमति कमला महादेव भाई देसबत्तीन (60) की गले पहना दो तोले की चैन को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने जबरन छीन कर फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत के बाद दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पावर कर रहे है। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत माझीवाडा ठाणे से माणकोणी तक बस से प्रवास कर रही सौ. चंद्रा गजानन पाटिल ने 1,45,794 रूपये के सोने का आभूषण को डिब्बे में रखकर डिब्बा को अपने पर्स में रखा था। जिसे इसी बस में प्रवास कर रही चार अज्ञात महिलाओं ने चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार बोडके कर रहे है।
रिपोर्टर