पहले दिन भी किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन

तलेन ।। शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए  नामांकन  की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। नगर तलेन में भी टप्पा कार्यालय में नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन का कार्य प्रारंभ हुआ । नामांकन के पहले दिन टप्पा कार्यालय में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। चुनाव   प्रक्रिया हेतु  नगर में , राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें आर ओ सौरभ शर्मा नायब तहसीलदार, ए आर ओ बीएल सूर्यवंशी, ईश्वर सिंह भिलाला, अशोक कुमार माथुर, रायसिंह डाबी, पूजा भिलाला, भगवान सिंह तोमर, रवि तिवारी, रवि यादव, संजय सिसोदिया ,हेमंत शर्मा, जावेद अंसारी ,महेंद्र सिंह उमठ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट