शहर की शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पूर्व नगरसेवक सहित 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 14, 2022
- 544 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर अति संवेदनशील शहर होने के नाते यहां पर कायदा व सुशासन व्यवस्था संभाल रहे पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस और भोईवाडा पुलिस ने नुपूर शर्मा प्रकरण में शहर की शांति व्यवस्था खराब करने और पुलिस उपायुक्त, विशेष शाखा के मनाही हुकुम आदेश को भंग करने पर पूर्व नगरसेवक सहित लगभग 200 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सिपाही किशोर हरिचंद्र जाधव की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने पुराने थाना रोड़, आयुब मिठाई वाले दुकान के सामने, सार्वजनिक सड़क पर फराज उर्फ बाबा बाऊद्दीन ( पूर्व नगरसेवक), हाजी नोमान विंचू, नौभाई खरबे, सेफ बर्डी, मख्खी पटेल, अलीबा उद्दीन, गुलाम बर्डी, फहाद भारमल, जमाल खर्बे, अरबाज विंचु, छोटू खर्बे, नवाब खोत, याहा बर्डी, अरबाज बर्डी, सिफान सेंदू, मैनुद्दीन भारमल, ताविश फरीद सहित लगभग 100-125 लोगों ने इस्ट्राग्राम एप्प पर नुपूर शर्मा के वक्तव्य का समर्थन करने वाले युवक साद अशपाक अंसारी के मकान का घेराव कर गाली गलौज करते हुए धमकी दी। इसके साथ ही सार्वजनिक रास्ते का अवरूद्ध किया और सभी ने पुलिस उपायुक्त विशेष शाखा के मनाही हुकुम की जानकारी होने के बावजूद भंग किया। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 141,143,145, 504,506, 341 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(3),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एन. चव्हाण कर रहे है। इसी तरह नारपोली पुलिस ने चंद्रेश बाबुराम चौहान की शिकायत पर नुपूर शर्मा का समर्थन करने वाले उनके भाई मुकेश बाबुराम चौहान के साथ गाली गलौज करने, मारने और धमकी देने वाले सोना अंसारी, तैसीन,मुज्जु, हनिफ फ्रीज वाले घर के एक सदस्य सहित लगभग 50-60 लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी.चव्हाण कर रहे है।
रिपोर्टर