अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा योग शिविर का आयोजन

हरहुआ वाराणसी/ चितईपुर ।। अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी द्वारा  आज दिनांक 21 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन भरत लान चितई पुर वाराणसी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक डॉ डी. आर .विश्वकर्मा जी (  पूर्व जिला विकास अधिकारी) एवं श्री शशिधर पंचगौण जी रहे। इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

 करें योग रहें निरोग का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र के *महासचिव विश्वकर्मा वी के शर्मा* द्वारा आदि देव श्री विश्वकर्मा भगवान की 

 *नियमित ध्यान/पूजन* एवं *कथा पद्धति* पुस्तक की प्रथम प्रति अवलोकन हेतु आदरणीय डॉक्टर डी .आर. विश्वकर्मा जी एवं श्री पारस नाथ शर्मा जी को प्रदान किया गया। परीक्षणों परांत प्रकाशित कराते हुए समस्त सम्मानित जनों को उपलब्ध कराई जाएगी। अंत में राष्ट्र गीत *वंदे मातरम* के गायन के साथ शिविर का समापन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट