
राकांपा प्रवक्ता महेश तपासे का भिवंडी दौरा क्या सेना का बागी गुट मनसे में होगा विलय ?------- महेश तपासे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 27, 2022
- 617 views
भिवंडी।। शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से बगावत कर मंत्री एकनाथ शिंदे लगभग 50 विधायकों के साथ गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए है। मंत्री एकनाथ शिंदे के सामने यह सवाल पैदा हो गया कि बहुमत सिध्द करने के लिए अपने गुट को कहां विलय करें। अगर वह भाजपा में शामिल होते है तो इससे उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचेगा, अगर प्रहार पक्ष में जाते है तो इतने छोटी से पार्टी में इतना बड़ा गट कैसा विलय हो सकता है। शिंदे गट क्या मनसे में विलय होगा ? इस प्रकार का सवाल आम नागरिक उपस्थित कर रहे है। एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के बीच हुई मोबाइल पर वार्तालाप को लेकर टिप्पणी करते हुए इस प्रकार का वक्तव्य भिवंडी दौरे पर आऐ राकांपा के प्रवक्ता महेश तपासे ने उपस्थित किया है। बतादें कि राकांपा प्रदेश पदाधिकारी राजेश चव्हाण के कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक के लिए आऐ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे ने शहर के पदाधिकारियों से एक खास मुलाकात की। और उनके समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर भिवंडी राकांपा सचिव यासिन मोमिन, राऊफ खान मोती वाले, आरिफ अल्वी, अनिल फडतरे,कांति पाटिल, देवानंद गौड,जमील मामा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। महाराष्ट्र के सत्ता नाट्य पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा
शिवसेना के विद्रोहियों ने शुरू में बालासाहेब की विचारधारा से अलग होने का दावा किया था। दूसरे दिन शिवसेना हिंदुत्व को भूल गयी है तीसरे दिन राकांपा व कांग्रेस का विस्तार हो रहा है। वही पर शिवसेना पिछड़ रही है। शिंदे ग्रुप के विधायकों ने इस प्रकार का अलग अलग कारण बताकर बगावत करने का दावा कर रहे है। इस सब के पीछे बीजेपी की अदृश्य ताकत को काम करने की बात बताते हुए राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने आरोप लगाया है कि शिवसेना के बागी विधायक भाग रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागी विधायको से चर्चा के लिए तैयार है। वही पर बैठक के दरमियान राकांपा पदाधिकारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही उनकी विभिन्न समस्याओं को राज्य सरकार के संबंधित विभाग से चर्चा कर निपटारा किया जायेगा।
रिपोर्टर