भिवंडी में 10 प्रतिशत पानी की कटौती

भिवंडी।। समय पर बरसात नहीं होने से तानसा बाँध में पानी की मात्रा कम हो गयी है। जिसके कारण बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने 10 प्रतिशत पानी की कटौती लागू करने के लिए भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया है। भिवंडी पालिका प्रशासन ने तानसा पाइप लाइन से होने वाले पानी सप्लाई में 28 जून 2022 से 10 प्रतिशत पानी की कटौती जारी की है। पानी पुरवठा विभाग के कार्यकारी अभियंता एल. पी.गायकवाड़ ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि 28 जून से अगले आदेश तक शहर के कई क्षेत्रों में जिनमें तानसा पाइप लाईन से पानी सप्लाई होती रही, उन क्षेत्रों में कम दाब में अथवा कम मात्रा में पानी की सप्लाई होगी। इस प्रकार की विज्ञप्ति पालिका के जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने जारी की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट