चार नकली पुलिस मिलकर महिला से किया जेवर की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय परिमंडल - 2 के कोनगांव व नारपोली पुलिस सीमा क्षेत्र अंर्तगत नकली पुलिस वालों ने प्रवासियों व राहगीर महिलाओं के साथ ठगी करने की लगातार घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण हाइवे व छोटे रास्तों पर महिलाओं का चलना सिरदर्द बन गया है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत कल दोपहर के समय नासिक - मुंबई महामार्ग पर स्थित आमंत्रण बिल्डिंग के सामने से अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर बैंक काम से जा रही रिटायर अध्यापिका श्रीमति मनीषा मंगेश खातु (58) को चार नकली पुलिस ने मिलकर निशाना बनाते हुए उनके साथ एक लाख 20 हजार रूपये कीमत के सोने का आभूषण ठगी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमंत्रण बिल्डिंग के सामने एक‌ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो लोगों ने उनके पति की मोटरसाइकिल रोक कर कहा कि हम पुलिस वाले है और दोनों ने पुलिस का आई कार्ड दिखाया और कहा कि आगे डकैती हुई है आप अपने जेवर निकाल कर रख लो। इसी दरमियान एक और मोटरसाइकिल पर बैठ कर आऐ दो लोगों ने महिला दंपति को विश्वास में लेकर चारों सोने की चूड़ियाँ निकालने के लिए कहा और उनके पास से सोने की चूड़ियाँ लेकर कागज़ में बांधकर देने का बहाना कर असली चूड़ियाँ के जगह पर नकली चूड़ियाँ लपेट कर दे दी। तथा दोनों मोटरसाइकिल सवार अलग अलग दिशा में चले गये।‌जिसकी जानकारी होने पर अपने आप को ठगा जाने का अहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ एक लाख 20 हजार रूपये कीमत के जेवर ठगी के मामले में भादंवि की धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट