फेरफार उतारा देने के लिए रिश्वत मांगने वाले निजी व्यक्ति गिरफ्तार तलाठी फरार

भिवंडी।। भिवंडी तहसीलदार के महसूल विभाग अंर्तगत खांबला तलाठी कार्यालय में कार्यरत एक निजी व्यक्ति द्वारा किसान से एक हजार रूपये रिश्वत लेते हुए ठाणे की एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। वही पर तलाठी फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक किसान ने जमीन के फेरफार मिलने के लिए खंबाला सज्जा तलाठी कार्यालय में निवेदन किया था। तलाठी ने फेरफारा उतारा देने के एवज़ में एक हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। चूंकि शिकायतकर्ता किसान ने तलाठी को रिश्वत देना नहीं चाहता था। जिसके कारण उन्होंने ठाणे स्थित रिश्वत रोकथाम विभाग से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। ठाणे की एंटी करप्शन व्युरों की टीम ने इस शिकायत की जांच कर  रिश्वत लेने की शिकायत को सही पाया। पुलिस निरीक्षक संतोष अंबिके, पुलिस नाइक विनायक जगताप, नवनीत सनप, प्रीति जाधव, वाहन चालक शिंदे की टीम ने तलाठी सज्जा कार्यालय में छापामार कर निजी कंप्यूटर लिपिक शरद शांताराम जाधव (37) को एक हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वही पर तलाठी सीताराम विठ्ठल काटसकर फरार हो गया है। फरार तलाठी की तलाश एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कर रही है। इसके साथ ही पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट