
शौचालय की सेप्टिक टैंक से निकल रही थी गैस व धुआँ पालिका प्रशासन के किया सील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2022
- 527 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के शांतिनगर परिसर स्थित एक शौचालय के सेप्टिक टैक से गैस व धुआँ निकलने की सूचना प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली को प्राप्त हुई थी। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए शौचालय व्यवस्थापन, आरोग निरीक्षक, मुकादम आदि कर्मचारियों के साथ शौचालय का निरीक्षण किया और सुरक्षा की दृष्टि से शौचालय के सेप्टिक टैंक में कमियां पाऐ जाने पर शौचालय को सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 14, शांतिनगर टीपू सुल्तान रोड़, नेशनल मेडिकल के पीछे सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंक से गैस व धुआँ निकल रहा था। जिसके कारण सहायक आयुक्त फैसल तातली ने इस शौचालय को सील कर दिया है। बतादें कि लगभग पांच महीने पूर्व चौहान कालोनी स्थित एक सार्वजनिक शौचालय की सेप्टिक टैंक विस्फोट प्रकरणों में उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौंत हो गयी थी तथा दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।
रिपोर्टर