
भिवंडी पालिका के माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता के साथ-साथ सभी शिक्षकों का कार्य प्रशंसनीय --- आयुक्त विजयकुमार म्हसाल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 30, 2022
- 600 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के माध्यमिक विद्यालयों के सौ प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम का आयोजन पालिका प्रशासन की तरफ से आयुक्त विजयकुमार म्हसाल की अध्यक्षता में धामणकर नाका स्थित पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव संस्था के सभागृह हाल में आयोजित किया गया था। बतादें कि भिवंडी पालिका में मराठी माध्यम के 4, उर्दू माध्यम के 4, तेलगू माध्यम के 2 और हिन्दी माध्यम के 01 कुल 11 माध्यमिक स्कूल संचालित है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा वर्ष 2022, मार्च महिने में हुई एस एससी की परीक्षा में कुल 801 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वही पर सभी विद्यार्थी परीक्षा में बैठे हुए थे। जिनमें सभी विद्यार्थियों ने एस एससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पालिका के 11 माध्यमिक विद्यालयों में एसएससी परीक्षा का परिणाम 100% है। जिसके प्रोत्साहन हेतु पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, पालिका उपायुक्त व माध्यमिक शिक्षण विभाग प्रमुख नूतन खाड़े, स्कूल सहायक आयुक्त अनुराधा बाबर, माध्यमिक स्कूल विभाग प्रमुख सौदागर शिखरे और जन संपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने स्कूल के अध्यापकों व अच्छे अंकों से एस एससी परिक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह व पुरस्कार देकर बधाई दी है। इस अवसर पर आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने कहा कि पालिका के स्कूलों के छात्र गरीब परिवार से आते है। इनके माता-पिता मजदूरी कर अपने बच्चों को स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते है। स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं न होने पर भी बच्चों को अच्छी शिक्षा और सफलता मिल रही है। ऐसे स्कूल में शिक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले अध्यापकों का कार्य बहुत ही सराहनीय है। वर्ष 2021-22 में माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षाओं में पालिका के समस्त विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शत-प्रतिशत सफलता एवं उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों द्वारा किये गये कार्य वास्तव में काबिले तारीफ है। माध्यमिक विद्यालय की इस सफलता ने भिवंडी पालिका का नाम बड़ा कर दिया है जैसा कि आप जानते हैं कि राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगों ने अपनी शुरूआती शिक्षा नगर पालिका व सरकारी स्कूलों से शुरू की थी। और आज वे एक बड़े पदों पर काम कर रहे है। इस अवसर पर शिक्षण प्रमुख उपायुक्त नूतन खाडे, सहाय्यक आयुक्त डॉ.अनुराधा बाबर, पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव संस्था के माध्यमिक शाला उपमुख्याध्यापक आर.एस.शिंदे, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. बुशरा सय्यद, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले शिक्षण विभाग प्रमुख सौदागर शिखरे आदि अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर