कल्याण पूर्व में देर शाम विद्युत ट्रांसफार्मर के वायर में लगी आग, टला बड़ा हादसा

कल्याण ।। कल्याण पूर्व में कल देर शाम विद्युत ट्रांसफार्मर के वायर में अचानक आग लग गयी। खबर मिलने के एक घन्टे बाद घटना स्थल विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचे और दमकल विभाग की मदद से आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा सके। गनीमत था कि तबतक कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई थी।

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात साढ़े 9 बजे के दरम्यान कल्याण पूर्व जाईबाई रोड, शनि मंदिर के नजदीक एक इमारत के सामने विद्युत ट्रांसफॉर्मर के खंभे के वायर में अचानक आग लग गई। आग देख लोगों ने अपने अपने घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दिए। काफी देर तक वायर जलता रहा। रात साढ़े नौ बजे के दरम्यान प्रत्येक्षदर्शियों द्वारा विद्युत विभाग को इस बात की जानकारी दी गयी, लेकिन बहुत देर तक जब कोई नहीं आया तो फिरसे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आग का वीडियो भेजकर उन्हें आग की गंभीरता के बारे में बताया गया, एक घन्टे बाद यानी साढ़े दस बजे के दरम्यान बिजली विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे,फिर सप्लाई बंद कर दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाने का काम किये। विद्युत ट्रांसफॉर्मर घास फूस, पेड़ की टहनिया व उसके पत्तो से पूरी तरह से ढक गया था जिसके कारण आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। बारिश के पहले ट्रांसफॉर्मर के आसपास पेड़ो की टहनियों व घास फूस की कटाई छटाई किया जाता है लेकि विभाग द्वारा इस वर्ष सुध नहीं लिया गया था। जिसके कारण दमकल विभाग को परेशानी उठानी पड़ी। विभाग को आगे से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्रत्येक विद्युत ट्रांसफॉर्मर के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई समय में करा दें ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट