चार देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण परिसर में एक युवक द्वारा देशी पिस्तौल लेकर घूमने की जानकारी ठाणे ग्रामीण, अपराध शाखा की पुलिस को मिली थी। पुलिस कर्मचारियों ने जाल बिछा कर एक युवक के पास से दो पिस्तौल व उसके साथी के पास से दो पिस्तौल कुल पांच जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के झिडके गांव और बंटी ढाबा परिसर में मेटगांव,वाडा निवासी अमर मोहन शिर्के (22) पिस्तौल लेकर घूमने की सूचना ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस नाइक उमेश ठाकरे को एक गुप्त सूचनादार ने दी थी। ग्रामीण अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनारे के नेतृत्व में सहा.पुलिस निरीक्षक राजकुमार पोयार,सहायक पुलिस उप निरीक्षक अनिल वेल्हे, पुलिस हवलदार रविन्द्र चौधरी,धनाजी कडव,पुलिस नाइक उमेश ठाकरे, हनुमान गायकर, सुहाग सोनावणे, गणेश पाटिल, योगेश शेलकंदे, पुलिस सिपाही रवी राय आदि ने जाल बिछा कर अमर शिर्के की अंग तलाशी के बाद देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। गणेश पुलिस ने अमर शिर्के के खिलाफ हथियार कायदानुसार मामला दर्ज कर लिया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके रहते घर की तलाशी लेने पर एक और देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा अमर शिर्के के साथी आजाद नगर, उल्लासनगर निवासी सोनू निदनु गुप्ता (32) को गिरफ्तार कर उसके पास से भी दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से चार देशी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस कुल 94 हजार रूपये का मुद्देमाल ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की पुलिस ने बरामद किया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट