
सांई बाबा मंदिर से दानपेटी व मुकुट चोरी, दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 03, 2022
- 437 views
भिवंडी।। भादवड गांव के एक सोसाइटी में स्थित साई बाबा मंदिर से दान पेटी व चांदी का मुकुट चोरी करने के आरोप में शांतिनगर पुलिस ने सोसाइटी के सुरक्षा रक्षक व उसके साथीदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोनाले रोड़ पर स्थित भादवड गांव में रिगल स्केअर अपार्टमेंट सोसाइटी में सांई बाबा मंदिर स्थापित है। इस मंदिर में सांई भक्तों ने साई बाबा की मूति को चांदी का मुकुट पहनाया था। सोसाइटी के सुरक्षा रक्षक के रूप में तैनात रजनीश रमांकांत तिवारी (19) को इसकी जानकरी थी। तिवारी ने चांदी का मुकुट व दानपेटी चोरी करने के लिए अपने साथी मालाड (पुर्व), मुंबई निवासी निखिल जयराम तिवारी (23) को भिवंडी बुलवाया और रात के समय सोसाइटी में प्रवेश करवाकर मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर दान पेटी व चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। इस सोसाइटी में रहने वाले सागर बालासाहेब घोरपडे ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने चांदी का मुकुट व नकद कुल 27 हजार रुपये चोरी के मामले में दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 457,380,381,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक शेलके कर रहे है।
रिपोर्टर