हरहुआ ब्लाक में मनाया गया एचआरपी दिवस

हरहुआ/ वाराणसी ।। प्रत्येक माह में 9 तारीख को मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना कार्यक्रम मनाया जाता है।इस बार ब्लाक सभागार में एच आर पी दिवस मनाया गया। डॉ0 आर0 के0 सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  हरहुआ ने जानकारी दी कि आज 521 गर्भवती महिलाओं की जांच व चिकित्सीय सलाह स्वास्थ्य टीम द्वारा दिया गया। जिसमें डॉ0  मनु चतुर्वेदी डॉ0  शाबिया, नर्स रोज मैरी बोथा, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक  बसंत लाल श्रीवास्तव ,लैब असिस्टेंट राजेश जोशी शामिल रहे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज 17 हाई रिस्क प्रेगनेंसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया जिनको महिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित सलाह व चिकित्सकिय उपचार ,संतुलित आहार खान-पान में नियमितता की जानकारी दी गई। इस दिन को  को उत्सव की तरह मनाया जाता है ताकि सभी गर्भवती महिलाओं को 9 महीने में एक बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा व एनम के माध्यम से बुलाकर उचित चिकित्सा सलाह महिला चिकित्सक द्वारा दिया जा सके और उनका संस्थागत प्रसव कराया जा सके। बीडीओ हरहुआ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने जानकारी दी कि बच्चों व महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य व सुरक्षा सरकारी अस्पतालों में हैं उसका भरपूर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय व सतीश यादव आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट