
करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी नहीं हो सकी नालों की सफाई, कई क्षेत्रों में भारी जल जमाव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2022
- 511 views
भिवंडी।। भिवंडी में लगातार हो रही बारिश के कारण नालों का कचरा सड़कों पर बह कर आ गया है। जिसके कारण चारों तरफ दुर्गंध फैली हुई है। स्थानिकों ने स्वयं फावडा - घमेला उठाकर नालों की सफाई करने के लिए मजबूर है। जिसका कई विडियो रिमझिम बारिश में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। शहर में कीचड़, फैली गंदगी एवं जल जमाव देखने के बाद नागरिक मनपा प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से पूछने के लिए मजबूर हो गयें कि नाला सफाई में किये गये करोड़ों रूपये खर्च के बाद क्या यही नतीजा है ? जब प्रत्येक वर्ष भिवंडी की दुर्दशा होना तय है तो इसके पीछे करोड़ों रूपये खर्च क्यों ! गौरतलब हो कि प्रभाग समिति एक में 17 नालों की सफाई के लिए 27,31,735 रूपये में एवं प्रभाग समिति दो में 14 नालों के सफाई का ठेका मेसर्स झा.पी.एंड कंपनी को 27,25,664 रूपये में दिया गया था। इसी तरह प्रभाग समिति तीन के 26 नाले के लिए उल्लासनगर की कंपनी मैसर्स रिशी कंस्ट्रक्शन कंपनी को 34,24,090 रूपये में प्रभाग समिति चार के 13 नालों के लिए चंदिका कंस्ट्रक्शन और प्रभाग समिति पांच के 22 नालों के लिए तुषार मोहन चौधरी नामक संस्था को 32,50,265 रूपये में ठेका दिया गया। पालिका के पांचों प्रभाग समितियों के 92 नालों की 42685 मीटर सफाई के लिए एक करोड 49 लाख 88 हजार 117 रूपये खर्च किया। इसके बाद भी तीनबत्ती, आजमी नगर, काकू बाई चाल, गैबीनगर, टोरेंट पॉवर कंपनी, पदमानगर, ईदगाह, सब्जी मार्केट की सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी है। वही पर ईदगाह झोपड़ियों में तीन फुट तक पानी भरा रहा है तीनबत्ती सब्जी मार्केट में नाले के ऊपर दो फुट तक पानी भरा हुआ है।
रिपोर्टर