
भिवंडी में वाहन चोर सक्रिय एक दिन के भीतर दो जगहों से मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2022
- 328 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार हो रही दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं से वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। चोरों का आंतक इतना बढ़ गया है कि आपके घर के नीचे खड़े वाहन को चोरी कर फरार होने में कामयाब हो रहे हैं। ताज्जुब की बात है कि ऐसे मामले रोज पुलिस थानो में दर्ज किये जा है लेकिन चोरों पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर दो जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पहली घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना के काप तलाब, सुंदर बेनी कंपाउड के अशर्फीलाल की चाल में घटित हुई है। इसी चाल में रहने वाले दिलीप चंद्र मुन्नीलाल गुप्ता ने अपनी बजाज मोटरसाइकिल क्रमांक एम. एच.05,1603 को लाॅक कर रात्रि के दरमियान पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह फेनागांव निवासी रामकरण बैजनाथ यादव ने अपनी फैशन मोटरसाइकिल क्रमांक एम.एच. 05,एक्स 8499 को अशोक नगर स्थित जयेश किराना स्टोर के सामने शाम के समय पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया। हालांकि भिवंडी शहर व शांतिनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्टर