
दस वर्षीय बच्ची का विनयभंग । युवक के विरुद्ध मामला दर्ज पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 20, 2018
- 1108 views
भिवंडी शहर के भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत काकूबाई चाली में रहने वाली दस वर्षीय युवती का एक नराधम युवक द्वारा विनयभंग करने की घटना घटित हुई है।उक्त प्रकरण में राज निरंजन शाह ( २६) नामक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उक्त पीडित युवती मैत्री के साथ चाली के सामने मैदान में खेल रही थी जिसे राज ने छेडछाड कर विनयभंग किया है।उक्त मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय संजय पुजारी कर रहे हैं।
रिपोर्टर