मन्दिर निर्माण के लिए नींव खुदाई में मिला सुरंग

वाराणसी- हरहुआ बडागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ वार गांव  में गर्भनाथ बाबा मन्दिर के निर्माण के लिए नीव की खुदाई के दौरान बीस फीट लंबी और पांच फिट चौडी सुरंग अचानक मिलने से मजदूर भौचक्के रह गए और काम रोककर ग्रामीणों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तो ग्रामीणों ने सूचना दिये। हरहुआ  पुलिस तो मौके पर पहुंची पुलिस और खुदाई को रोकवाकर पुरातत्व विभाग को अवगत कराया। ग्रामीणों के अनुसार यहाँ किसी राजा के महल होने व् युद्ध के दौरान खण्डहर होना बताया है। पुलिस मौके से शिवलिंगनुमा पत्थर की मूर्ति भी बरामद कि हैं जो देखने में काफी पुराना लग रहा हैं सुरगं  और पत्थर के आकृति देख कर क्षेत्र में तरह तरह के चर्चाएं हो रहे हैं लोगों के अनुसार तांबे  सिक्के ,ताम्र पत्र व् कंकाल सहित अन्य हथियारो के मिलने की संभावना हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट