भिवंडी पालिका द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री केंद्र शुरू

सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज खरीद कर आज़ादी अमृत उत्सव मनाने की अपील - आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल

भिवंडी।। आजादी के अमृत महोत्सव अंर्तगत राष्ट्र ध्वज बिक्री केन्द्र का उद्घाटन आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल के हस्ते संपन्न हुआ। जिसमें अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,उपायुक्त दीपक झिजांड,शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, ने 100 नग राष्ट्रीय ध्वज खरीद कर इस उपक्रम की शुरूआत की। भिवंडी मुख्यालय सहित सभी प्रभाग कार्यालय व भारत रत्न डाॅ.बाबा साहेब आंबेडकर वाचनालय में राष्ट्रीय ध्वज बिक्री केन्द्र खोले गये है। इन केन्द्रों पर नागरिक 18 रूपये देकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद कर राष्ट्रीय उपक्रम में सहयोग कर सकते हैं। हर घर झंडा मुहिम में सहभागी हो कर राष्ट्रीय उपक्रम में सफल बनाने की अपील पालिका आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल ने नागरिकों से की है। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नितीन पाटिल, जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट