
शांतिपूर्ण से संपन्न हुआ मुहर्रम पर्व
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 10, 2022
- 327 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर कपड़ा व्यवसाय सहित अल्पसंख्यक समाज की नगरी होने के कारण यहां पर प्रत्येक पर्व धूमधाम से, सब मिलकर भाई चारे से मनाते रहे है जो एक मिसाल बनी हुई है। इसी क्रम में मुहर्रम का पर्व भी धूमधाम व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस पर्व पर शहर के शांतिनगर केजीएन चौक, गैबीनगर सहित नागांव, चौहान कालोनी आदि परिसरों से ताजिया जुलूस निकाले गयें जिसमे मुस्लिम समाज के युवा "या अली या हुसैन" नारे लगाते हुए मातम मनाया। मुहर्रम के संध्या पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पुलिस व सी आरपीएफ की एक टुकड़ी के साथ पूरे शहर में रूट मार्च किया था। इसके आलावा अमन शांति बनी रहे पूर्व में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक विशेष बैठक की थी। हालांकि मुहर्रम के दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटित हुई किन्तु ताजिया जुलूस देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ सड़कों के किनारे बैठी रही।
रिपोर्टर