भिवंडी पालिका मुख्यालय में भारत-पाकिस्तान विभाजन पर प्रदर्शनी

भिवंडी।। भारतीय स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के तहत भिवंडी पालिका मुख्यालय में भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय के मार्मिक चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन आज बुधवार पालिका आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार के हस्ते संपन्न हुआ। इस अवसर पर पालिका आयुक्त म्हसाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में उक्त प्रदर्शनी भिवंडी के सभी महत्वपूर्ण पार्कों एवं महत्वपूर्ण चौराहों पर लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील नागरिकों से की है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त दीपक झिंजाड, भिवंडी शहर भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी, भिवंडी शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट पूर्व विधायक रसीद ताहिर मोमिन, शिवसेना के पूर्व गट नेता संजय म्हात्रे,आरपीआई गट के विकास निकम आदि मान्यवर उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट