
भिवंडी तहसीलदार कार्यालय में झंडा बिक्री केन्द्र शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2022
- 440 views
भिवंडी।। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर 9 से 17 अगस्त तक स्वराज्य महोत्सव के अंर्तगत 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, मकानों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है। इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने के लिए भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के प्रांगण में महिला आर्थिक विकास महामंडल द्वारा संचालित नवसंजीवनी लोक संचालित साधन केंद्र, शेलार द्वारा झंडा बिक्री केन्द्र शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन आज भिवंडी प्रांत अधिकारी बाला साहेब वाकचौरे द्वारा तहसीलदार अधीक पाटिल, नायब तहसीलदार गोरख फडतरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस झंडा बिक्री केंद्र से भिवंडी तालुका में हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए बचत गट समूह के माध्यम से 30 रुपये में झंडे बेचे जाएंगे। इस अवसर पर श्रमजीवी संगठन के महासचिव बलराम भोईर, उपाध्यक्ष दत्तात्रेय कोलेकर, जिला युवा प्रमुख प्रमोद पवार सहित बड़ी संख्या में तहसीलदार कार्यालय व भिवंडी पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर