किन्नरो से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2022
- 446 views
भिवंडी।। मुंबई की वेबगौंर फाउंडेशन एवं भिवंडी के ख्वाहिश फाउंडेशन संस्था की तरफ से तृतीय पंथियों वर्ग के लोगों से रक्षाबंधन बंधवाकर राखी का त्यौहार मनाया गया। इसके साथ ही संस्था की तरफ से उन्हें उपहार स्वरूप खाद्य सामग्री भेंट दी गई । बतादें कि समाज में उपेक्षित वर्ग के रूप में देखे जाने वाले तृतीय पंथी लोगों को लेकर समाज को दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए उक्त दोनो संस्थाओं ने मिलकर इसकी पहल की है। इस अवसर पर भिवंडी के ख्वाहिश फाउन्डेशन की अध्यक्ष तमन्ना मंसूरी ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि तृतीय पंथ समाज के लोग भी सृजनशील होते है यदि उन्हें मौंका दिया जाऐ तो वे भी सामान्य लोगों की तरह आम लोगों जैसा मेहनत कर अपना जीवन यापन कर सकते है। जिसके लिए समाज को उन्हें एक अवसर देने की आवश्यकता है। रक्षाबंधन कार्यक्रम के माध्यम से यह उम्मीद की जा रही है कि तृतीय पंथी समाज के लोगों को समाज का दृष्टिकोण बदलेगा। इस कार्यक्रम में समाजसेवक विठोबा नाईक, किन्नर गुरू पूनम सिंह, सिद्धार्थ काबरा, देवांश जैन आदि लोगों ने तृतीय पंथी समाज के लोगों से राखी राखी बंधवाकर रक्षाबंधन मनाया।
रिपोर्टर