चोर की गैंग सहित हत्यारा गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में वाहन चोरी, जबरी चोरी व सेंधमारी की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में ग्रस्त बढ़ाने के लिए निर्देश कर चोरों पर लगाम लगाने के लिए आदेश दिया है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना के पुलिस अधिकारियों ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 8 आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश कर  2 लाख 61 हजार रूपये कीमत के चार मोबाइल फोन, सोने की चैन, चार मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक भंडारी कंपाउड निवासी सोहेल अयुब खान, पनवेल निवासी पवन नंदलाल गुप्ता और पुर्णा गांव निवासी रितेश शंकर होलकर नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत जबरी चोरी, मोटरसाइकिल चोरी, सेंधमारी सहित मोबाइल चोरी के कुल 8 अपराधों को अंजाम दिया था। जिनकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत मुहर्रम के दिन न्हावीपाडा, वफा साईजिग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के आदेशानुसार अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त की जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहचान खान कंपाउड निवासी मोहम्मद शकीब अंसारी के रूप में की थी तथा इसी परिसर से शेर बहादुर श्याम राज सिंग हत्या के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार चल रहे शेर बहादुर श्याम राज सिंग को जब्बार कंपाउड के एक बंद पाॅवर लूम कारखाने से गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोने के लिए मृतक ने उससे झगड़ा हुआ था। जिससे नाराज़ होकर उसने उसके ऊपर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने उसके ऊपर हत्या का मामाल दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद आयोजित कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट