स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर पालिका के तरफ से वृक्षारोपण का कार्यक्रम

भिवंडी।। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर पालिका के तरफ से विभिन्न कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंर्तगत पालिका के उद्यान व पर्यावरण विभाग द्वारा आदर्श पार्क से नाना नानी पार्क तक,नाना नानी पार्क से चिरशांति श्मशान भूमि तक पौधरोपण किया गया। श्मशान भूमि में कुल 75 आयुर्वेदिक पौधे लगाए गयें। इसके आलावा नाना नानी पार्क में भारत व पाकिस्तान विभाजन के मार्मिक तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।इस अवसर पर शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़, उद्यान विभाग प्रमुख निलेश संख्खे, पर्यावरण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी, सहायक आयुक्त सुनिल भोईर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट