ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ समाजसेवी प्रमोद साफ्टे और नितिन पाटील ने देखी कानाचा पाडा की समस्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 24, 2022
- 308 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्राम पंचायत वडपे के आदिवासी समाज की बस्ती कानाचा पाडा मे तमाम बुनियादी सुविधा जनता को मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत अधिकारी पवार, समाजसेवी प्रमोद साफ्टे, नितिन पाटील और ग्राम पंचायत कर्मचारी मंगेश गायकवाड के साथ दौरा कर आदिवासी समाज के लोगो से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्या को गंभीरता से सुना।कानाचा पाडा में आने जाने के लिए रास्ते, गंदे पानी की निकासी के लिए नाली ,पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई जैसे समस्या पर स्थानीय लोगो से चर्चा की।स्थानीय लोगो ने बताया कि जरूरत पड़ने पर रिक्शा या एम्बुलेंस आसानी से कानाचा पाडा मे आ सके इसके लिए रास्ते की बेहद जरूरत है। ग्राम पंचायत अधिकारी के दौरे पर स्थानीय लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए समाजसेवी प्रमोद साफ्टे और नितिन पाटील का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है कि कानाचा पाडा का विकास तेज गति से होगा और स्थानीय लोगो को तमाम बुनियादी सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी। हालांकि ग्राम पंचायत कानाचा पाडा के विकास को लेकर काफी गंभीर है समय समय पर कीटनाशक का छिड़काव, साफ-सफाई और लाईट के साथ साथ पीने की पानी व्यवस्था गंभीरता पूर्वक करती आ रही है। स्थानीय लोग ग्राम पंचायत की व्यवस्था पर संतुष्ट और खुश नजर आ रहे है लेकिन कानाचा पाडा मे दिन ब दिन बढ़ती आबादी से जरूरी हो गया है कि बुनियादी सुविधा मे बढोतरी की जाए ।
रिपोर्टर