महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया तीजोत्सव, आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता

वाराणसी/ हरहुआ ।। राजेश्वरी महिला महाविद्यालय बैजलपट्टी हरहुआ तीजोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 राघवेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मेंहदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी की। जहां प्रतिभागी छात्राओं ने अतिथियों को मेंहदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के उपप्रबंधक अंशुमान सिंह  ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का आयोजन, युवाओं को अपने संस्कृति व संस्कार से जोड़ने का प्रयास है। जिससे वे देश की विविध संस्कृति व संस्कार को जान सके।

मेहंदी प्रतियोगिता में पूनम यादव प्रथम संध्या विश्वकर्मा द्वितीय एवं रीना यादव तृतीय साज सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम सुषमा कुमारी द्वितीय स्थान रिया विश्वकर्मा एवं तृतीय स्थान स्नेहा  यादव रही छात्राओं को पुरस्कार एवं महाविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया|

कार्यक्रम का संयोजन प्रियंका सिंह व डा.सुमन सिंह ने किया।श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव, श्रीमती रिचा तिवारी, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव,डॉ.शालिनी नाग व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट