मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।।भिवंडी शहर में इन दिनों मटका जुआर का बाज़ार गर्म है। शहर के प्रत्येक गल्ली मोहल्ले में मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले राइट्स बैठे दिखाई पड़ते है। हालाकि पुलिस आऐ दिन जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है।इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने निर्देशानुसार पुलिस ने ऐसे ही एक मटके जुआर अड्डे पर कार्रवाई कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पर उनके पास से 28 हजार 80 रूपये नकद व मटका जुआर के साहित्य भी जब्त की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शानदार मार्केट के पीछे, अवचित पाडा के खाली पड़ी जमीन पर चोरी चुपके से मटका जुआर का अवैध अड्डा शुरू था। जिसकी जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस ने कल शाम सात बजे छापामार कर जुआर खेल रहे मोहम्मद बशीर नुरूलहक अंसारी (38), शाहिद जिलानी याकुब अंसारी ( 53), उमेश विठ्ठल शिंदे (25), कामरान निसार अंसारी(24) और वाहीद इब्राहिम शेख (24) को गिरफ्तार कर लिया। वही पांचों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बी.एन.शेलके कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट