नारपोली पुलिस ने सात बदमाशो को किया गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास क्षेत्रों में जबरी चोरी, वाहन चोरी,चैन छिनौती जैसे कई आपराधिक घटनाएं दररोज घटित हो रही थी। जिसके कारण नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने परिमंडल के सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गस्त बढ़ाने व सतर्कता बरतने के साथ - साथ बदमाशो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया था। तदनुसार सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले व नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चोरी, चैन छिनौती, चोरी व जबरी चोरी में लिप्त सात बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 92 हजार 691 रूपये कीमत के चोरी का माल बरामद करने में सफलत प्राप्त की है।सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल, सहायक पुलिस उप निरीक्षक अनिल धीवार, पुलिस हवलदार जयराम सातपुते, हरीश हाके, सुशील इथापे, समीर ठाकरे, नंदकिशोर सोनगिरे पुलिस नाइक संदीप जाधव, सागर म्हात्रे, राजेश पाटिल, पुलिस सिपाही जनार्दन बडंगर, ताटे की टीम ने शहर के सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो व गुप्त सूचनादारों से जानकारी इकठ्ठा कर नवीं बस्ती निवासी आसिफ मलिक बागवान (23) व निजामपुरा निवासी अकबर शौकत शेख (24) को हिरासत में लेकर इनके पास से 72 हजार रूपये कीमत के 6 मोबाइल फोन बरामद किया। अंजूर फाटा निवासी बैजनाथ भगवती प्रसाद वर्मा (47) व गौरी शंकर पुजारी को हिरासत में लेकर इनके पास से 298 किलोग्राम एल्यूमिनियम के पार्टस, तांबा के रोल बरामद किया। इसके आलावा चोरी में इस्तेमाल किया गया टेंपों सहित 2 लाख 55 हजार  619 रूपये का माल जब्त किया गया। इसी तरह वडपे से गुलजार हुसैन अफताउद्दीन खान (22) को हिरासत में लेकर उसके पास से एक चोरी की ऑटो रिक्शा बरामद की गई है। वही पर रोशन बाग से इरफान जहांगीर शेख (19) व माधव नगर से आबीद अकरम अंसारी (24) को गिरफ्तार कर मोबाइल चोरी व चैन छिनौती की दो घटनाओं का खुलासा कर एक लाख 5 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में अभी तक 6 घटित आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट