
आदिवासी महिला ने कपड़े की झोली में दिया बच्चे को जन्म बच्चे की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 04, 2022
- 604 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के दिघाशी गांव के धर्मीपुर पाडा में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है। जहां पर रास्ता नहीं होने के कारण गर्भवती महिला को चादर की झोली बनाकर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक बच्चे को जन्म देती है और बच्चे की मौत हो जाती है। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह घटना प्रकाश में आई है। पिछले साल भी धर्मीपाडा में इसी प्रकार की घटना घटित हुई थी। गौरतलब हो कि भिवंडी वाडा रोड़ पर स्थित दिघाशी गांव के धर्मीपाडा से मुख्य मार्ग पर जाने के लिए सड़क नहीं है। जिसके कारण उक्त पाडा तक कोई वाहन भी नहीं पहुँच पाता। इसी गांव की रहने वाली दर्शाना फरले नामक एक आदिवासी महिला जो गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा के समय उसके परिवार के लोगों ने चादर की झोली बनाकर अस्पताल ले जा रहे थे। किन्तु रास्ते में उसने एक बच्चे को जन्म दिया। किन्तु समय पर उपचार नहीं मिलने से नवजात शिशु की रास्ते में मौत हो गई। एक सितंबर हुई इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रिपोर्टर