सब्जी विक्रेता ने न्याय न मिलने पर दी आत्महत्या की चेतावनी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ पर सब्जी बिक्री कर जीवन यापन करने वाले पालिका के अतिक्रमण पथक टीम के शिकार होते रहे है। अतिक्रमण पथक की तोड़क कार्रवाई से तंग आ चुके एक सब्जी विक्रेता ने 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मनपा मुख्यालय के सामने आत्महत्या करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल - 2 कार्यालय सहित राज्य के मुख्यमंत्री,नगर विकास मंत्री, भिवंडी पालिका आयुक्त व स्थानीय निजामपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को निवेदन पत्र देकर आत्महत्या करने की सूचना दी है।

बतादें कि भिवंडी तालुका भाजी पाला व किरकोल विक्रेता संघटन ( लाल बटाटा) भिवंडी के अध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा दिये गये निवेदन पत्र के अनुसार तीन बत्ती परिसर में वर्ष 1984 से ठेले गाडी पर अख्तर अंसारी सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीविका चलाता था। किन्तु पालिका के अधिकारियों ने उनकी ठेला गाड़ी को तोड़ कर उक्त स्थान पर सब्जी बिक्री करने के लिए मनाही हुकुम जारी किया है। जिसके कारण बेरोजगार हुए अख्तर अंसारी व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है। पालिका के सर्वे नंबर 54, तीन बत्ती सब्जी मार्केट का निर्माण हुआ है। इस सर्वे नंबर पर सब्जी विक्रेताओं की हाथ गाडियां तोड़ने संबंधी मनाही हुकुम वर्ष 1999 में  सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया है तथा पालिका प्रशासन से इस संबंध में अभी तक कोर्ट में किसी प्रकार का अहवाल सादर नहीं किया। इसके बावजूद आऐ दि‌न सब्जी विक्रेता को मार्केट विभाग सहित अतिक्रमण विभाग अधिकारियों द्वारा कार्रवाई होती रही है। जिसके कारण फुटपाथ व सड़क किनारे वर्षों से सब्जी बेंचकर अपने परिवार जीविका चलाने वाले तंग आ चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट