
गांधी जयंती पर आशीर्वाद स्कूल में हुआ भाषण प्रतियोगिता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 03, 2022
- 332 views
भिवंडी।। महात्मा गांधी के 153 वें जन्मदिन के अवसर पर भिवंडी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इक़बाल अहमद सिद्दीकी एवं एनएसयूआई के अध्यक्ष ज़ैद इक़बाल द्वारा नागांव-चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक दीपक सिंह ने किया और मुख्य अतिथि के रूप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रानी अग्रवाल मौजूद थी। निर्णायक के लिए डॉ. नीलेश जेडगे,रिया जैन एवं महफूज अंसारी थे। महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान ,गांधी की विचार धारा, गांधी का सिद्धान्त, गांधी कल ,आज और कल भी विषय पर भाषण प्रतियोगिता के लिए स्कूल के 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को पांच मिनट का समय दिया गया था। जिसमें कक्षा 10 वीं की छात्रा रुकसार अंसारी को प्रथम पुरस्कार, कक्षा नौवीं के छात्र आर्यन राय को द्वितीय पुरस्कार और कक्षा नौवीं की छात्रा सकीना खातून शाह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया।
रिपोर्टर