गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा किया गया महास्वच्छता अभियान

जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण करके दुकानदारों को दिया गया कचरा डिब्बा

भिवंडी । स्वामी चिदानंद मिशन के तहत भिवंडी के स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा फेनेगांव में महास्वच्छता अभियान चलाया गयाा। जिसके तहत ट्रस्ट के हिंदू शक्ति वाहिनी एवं उज्ज्वल भारत विद्यार्थी संघ के सेवाधारियों द्वारा साफ़-सफाई किया गया और अपने परिसर के आसपास सफाई रखने के लिए वहां के दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया, चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया एवं घर एवं दुकानों आदि से निकलने वाले कचरे को सड़क पर न फेंकने की अपेक्षा उसे डिब्बा में रखने के लिए कचरा डिब्बा का वितरण किया गया है।  

   स्वामी चिदानंद मिशन के संस्थापक स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज के अनुसार मन के अंदर की गंदगी को साफ़ करने के लिए सबसे पहले अपने आसपास एवं परिसर की गंदगी को साफ़ करना चाहिए। परिसर के गंदगी को साफ करते-करते अपने मन की गंदगी अपने आप साफ़ हो जाती है, इसी के उद्देश्य से ट्रस्ट के सेवाधारी पिछले चार महीने से फेनेगांव में प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चला रहे हैं। जिसमें वहां के परिसर की साफ़-सफाई करके,परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जगह-जगह होर्डिंग एवं बैनर आदि लगाकर एवं ट्रस्ट के सेवाधारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक रविवार को फेनेगांव स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल में डॉ.प्रभाकर विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में चिकिसा शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। वहां के बच्चों को जागरूक करने के लिए संस्कार केंद्र खोला गया है, जहां 100 से अधिक छात्रों को शिक्षित किया जाता है। 

   रविवार को महास्वच्छता एवं जनजागृति अभियान के तहत फेनेगांव में ब्रह्मचारी श्री प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज,मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत गुलवी,ट्रस्टी मनोज अग्रवाल एवं स्टेम प्राधिकरण के उपप्रबन्धक अनिल चौधरी सहित डाइंग कंपनियों से आए हुए लोगों के द्वारा यहां के दुकानदारों को निःशुल्क कचरा डिब्बा दिया गया। जिसे डाइंग कंपनी कैलास प्रोसेसर के असलम खान,वालचंद पॉलीकाट इंडस्ट्री के भरत लालचंद जैन,अभयकुमार पांडेय एवं मनोजकुमार दूबे ने निःशुल्क उपलब्ध कराया था।    

     उक्त अवसर पर मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत गुलवी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान सरकार एवं स्थानीय स्वराज संस्थाओं की अपेक्षा समाज के प्रत्येक नागरिकों के शामिल होने से सफल होगा। जिसे गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। ऐसे कार्य में प्रत्येक नागरिकों को इसी प्रकार से सामने आने चाहिए। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में ट्रस्ट के सेवाधारी प्रो.कुलदीपसिंह राठौर,ब्रह्मचारी प्रमोद,श्रीनिवास कोंगारी,डॉ.अल्पेश चौधरी,विनोद मिश्रा,एडवोकेट .निलेश बक्शी,त्रिलोकी चौरसिया,राजेश झा,महेश अकुबत्तीनी सहित भारी संख्या में सेवाधारी उपस्थित थे।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट